बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र में जल स्तर गिरने के कारण जलापूर्ति की बढ़ रही समस्या को लेकर बिहार भाजपा के विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर मंगलवार को जिलाधिकारी आनंद शर्मा से मिले।

एमएलसी ने जिलाधिकारी से मिल बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत  बेनीपट्टी नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में पीने की पानी की इस विकराल समस्या से मचे अकाल जैसे विकराल हालातों को जिलाधिकारी के समक्ष रखा एवं बेनीपट्टी प्रखंड अंतर्गत परजुआर फाटक से करही, नवटोली, नगवास, पछवारी टोला, परजुआर डीह टोला, के साथ साथ बलहा, जेटियाही, चम्पा, रामनगर, परौल, झोझी सहित विभिन्न गांवों में सिंचाई सुविधा हेतु ठोस व्यवस्था करने को लेकर पत्र सौंपा।

इस बाबत एमएलसी घनश्याम ठाकुर ने बताया कि तत्काल जिलाधिकारी ने समस्या निदान को लेकर संबंधित विभाग को जरूरी निर्देश देकर अविलंब कार्यवाही हेतु निर्देश दिए हैं, उम्मीद है कि जल्द ही समस्या निदान की दिशा में ठोस प्रशासनिक पहल नजर आएगी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post