बेनीपट्टी अनुमंडल कार्यालय के समक्ष पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता कमल कुमार झा की अगुवाई में मधुबनी-बेनीपट्टी-पुपरी नई रेल लाइन सर्वेक्षण कार्य अविलंब प्रारंभ करने सहित 4 सूत्री मांगों के समर्थन में धरना कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया।
धरना सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने जनहित ने जनहित में जल्द से जल्द में उक्त रेलवे लाइन का सर्वेक्षण का कार्य शुरू कराने की जोरदार मांग की। वक्ताओं ने कहा कि उक्त रेलवे लाइन के सर्वे कार्य की मंजूरी विगत वर्ष 2018 में ही मिलने के बावजूद भी अब तक धरातल पर सर्वे का कार्य शुरू नहीं किया जा सका है और जमीन अधिग्रहण कार्य की शुरुआत भी नहीं की जा सकी है।
सर्वेक्षण कार्यों के लिए कोई बड़ी राशि का आवंटन भी नहीं किया जा सका है। वर्ष 1974 में सर्वेक्षण के लिए पूर्व रेल मंत्री स्व. ललित नारायण मिश्र के द्वारा सर्वेक्षण की घोषणा की गई थी और बाद में पूर्व रेलमंत्री स्व. राम विलास पासवान के द्वारा प्रकाशित पुस्तिका में वर्ष 1997-98 के रेल बजट में नई रेल लाइन परियोजनाओं के सर्वेक्षण के लिए जनकपुर रोड-सीतामढ़ी-पुपरी-बेनीपट्टी-मधुबनी रेलवे लाइन सर्वेक्षण की स्वीकृति प्रदान की गई थी। इसके बावजूद सर्वेक्षण कार्य को प्रारंभ नहीं किया जा सका है। इस दौरान सभा को रेल मांग आंदोलन के संरक्षक कमल कुमार झा, जन सुराज के नेता अवध किशोर झा, अधिवक्ता अशोक कुमार झा, भाजपा नेता उमाशंकर गुप्ता सहित अन्य ने सभा को संबोधित किया।
Follow @BjBikash