बेनीपट्टी प्रखंड के बसैठ महादलित टोला में सीएम क्षेत्र विकास योजना के तहत अपने ऐच्छिक कोष से 12.40 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन पूर्व मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक विनोद नारायण झा ने शनिवार को किया।
2
इस मौके पर उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए विधायक विनोद नारायण झा ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं महादलित की आबादी वाले टोले में सामुदायिक भवन का निर्माण होने से सामाजिक कार्यों में इसका लाभ लोगों को प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीब माता व बहनों एवं वृद्धजनों का बेटा बनने का काम किया है। पहले सामाजिक, बुद्धावस्था व विधवा पेंशन योजना के रूप में मात्र 400 रुपए मिलते थे। लेकिन, अब यह राशि बढ़ाकर सीएम नीतीश कुमार ने 1100 रुपए कर दिए हैं। पेंशनधारियों के बैंक खातों में 1100 रुपए जाना शुरू भी हो गया है। अब तक 1.11 करोड़ पेंशनधारियों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से 1227.27 करोड़ रुपए भेज भी दिए गए हैं। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की परिधि में आए सभी लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड बनाने का निर्देश राज्य की एनडीए सरकार के द्वारा स्वास्थ्य विभाग को दिया गया है। राज्य की एक बड़ी आबादी के लिए यह अत्यंत खुशी की बात है।
1
वहीं विधायक ने मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को लेकर भी अपनी बातें रखी, विधायक ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इसे जारी रखने का आदेश दिया है। कोर्ट ने माना है कि चुनाव आयोग को मतदाता सूची के पुनरीक्षण करने का संवैधानिक अधिकार प्राप्त है। देश का विपक्षी दल जनता को भ्रमित कर रहा है। विधायक ने आगे कहा कि विगत लोकसभा चुनाव की तरह होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में भी बिहार में 225 सीटों के साथ पुनः एनडीए की सरकार बनेगी। इस मौके पर भाजपा बेनीपट्टी पश्चिमी मंडल अध्यक्ष बबलू प्रसाद गुप्ता, मध्य मंडल अध्यक्ष चंदन ठकुर, बसैठ पंचायत के मुखिया मो. जिलानी आजाद, सरपंच प्रतिनिधि मो. जिलानी, लाल चौधरी, पंचायत समिति सदस्य संतोष चौधरी, अजय साफी, झुड़ी साफी, जितेंद झा, राजीव सिंह, फिरण चौधरी, जयसुंदर मिश्र, उमाशंकर प्रसाद गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Follow @BjBikash