मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड अंतर्गत बेतौना गांव के स्व. शशिभूषण झा के पौत्र, सरोज झा के पुत्र सुधांशु झा ने SSC CGL 2022 के रिजल्ट में बड़ी सफलता हासिल की है।
महज 23 साल की उम्र में सुधांशु SSC CGL की परीक्षा को पास कर इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनें हैं। सुधांशु को 2241वां रैंक हासिल हुआ है। रिजल्ट सामने आने के बाद से ही सुधांशु को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
1
दो भाई में सबसे छोटे सुधांशु के बड़े भाई सुबीर झा व्यवसायी हैं। वहीं पिता सरोज झा प्राइवेट जॉब करते हैं, मां गृहणी हैं।
इस बाबत सुधांशु के भाई ने बताया कि सुधांशु ने जिस लगन से मेहनत किया था उसका परिणाम आज सामने आया है। परिवार के साथ सभी सगे सम्बंधी खुश हैं व लगातार बधाई दे रहे हैं। यह हमारे परिवार के लिए गर्व का विषय है।
2
जानकारी के लिए बता दें कि सुधांशु की प्रारंभिक पढ़ाई गुजरात से हुई है। सुधांशु ने सीबीइसई बोर्ड से दशवीं की परीक्षा में 92%, बारहवीं में 84% अंक हासिल किए थे जबकि बीएससी उन्होनें एमएसयू बड़ौदा से किये, जिसमें वह कॉलेज टॉपर रहे। वहीं SSC CGL की तैयारी को लेकर उन्होनें बताया कि सेल्फ स्टडी के अलावे यू ट्यूब उनके लिए काफी मददगार साबित हुआ।
Follow @BjBikash