जनवरी महीने में बेनीपट्टी सलहा से मधवापुर ब्लॉक के सलेमपुर को जोड़ने वाली मुख्य पथ के निर्माण की मांग को लेकर लोजपा के नेता अजित यादव के नेतृत्व में हुए आंदोलन के बाद शाषण प्रशासन देर सबेरे जागी और सड़क निर्माण का काम भी शुरू हो चुका है। लेकिन इसकी गुणवत्ता को लेकर लोगों के मन में संशय बनीं हुई है, ग्रामीणों का कहना है कि लंबे संघर्ष के बाद सड़क का काम शुरू हुआ है ऐसे में काम ऐसा होना चाहिए ताकि लोगों अधिक लंबे समय तक सड़क साधन का इस्तेमाल करें।
1
इस बाबत लोजपा के नेता अजित यादव ने कहा कि सलेमपुर चौक के निकट बेनीपट्टी प्रखंड के सलहा पंचायत को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है। सड़क निर्माण के लिए सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को कहा गया था, लेकिन, सिर्फ आश्वासन ही देकर वोट लिया गया। आखिर, जनता कबतक विकास से दूर रहती। जिसके बाद हमलोगों ने निर्णय लेकर सड़क पर आये और इसका परिणाम भी देखने के लिए मिला है।
सलहा से सलेमपुर जानेवाली सड़क अंग्रेज जमाने से है, सड़क की स्थिति अत्यंत दयनीय थी। मनुष्य तो दूर जानवर भी चलने में असक्षम है। आपात स्थिति में गांव के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अब जाकर काम शुरू हुआ है लेकिन सड़क निर्माण की गुणवत्ता को ख्याल रखकर इसका निर्माण किया जाय यह हमारी मांग है, अन्यथा इसकी शिकायत अधिकारियों से की जाएगी।
2
जानकारी के लिए बता दें कि इस सड़क की मांग को लेकर अधिकारीयों व नेताओं के चक्कर लगाने के बाद आक्रोशित लोगों ने जनवरी महीने में बेनीपट्टी-साहरघाट पथ को सलेमपुर चौक के निकट जाम कर दिया था। जाम की अगुवाई लोजपा(रामविलास) के नेता अजित यादव कर रहे थे। उनके अगुवाई में दर्जनों युवाओं ने सड़क पर टायर जलाकर सड़क पर बांस लगा कर सड़क जाम कर दिया और बिहार सरकार व स्थानीय नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई थी।
आगे अजित यादव ने बताया कि 13 जून को समीक्षा बैठक का आयोजन सलहा पंचायत भवन पर किया जाएगा जिसमें पंचायत के जटिल समस्याओं जैसे स्वास्थ्य उपकेन्द्र निर्माण, फाटक का निर्माण, पुल का निर्माण सहित अन्य मुद्दों को लेकर बेनीपट्टी प्रखंड मुख्यालय में जनआंदोलन की रूप रेखा तैयार की जाएगी।