बेनीपट्टी में विगत कई दिनों से लोग जल संकट से त्राहिमाम हैं। शुक्रवार को बेनीपट्टी मुख्यालय के लोहिया चौक के पास जलापूर्ती बाधित होने के कारण लोग सड़क पर भी उतर आए। ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों पर इस समस्या के निदान को लेकर दवाब बना हुआ है।
2
इसी कड़ी में शनिवार को बिहार भाजपा के विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर ने लोक स्वास्थ्य प्रमंडल मधुबनी के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर बेनीपट्टी में जल संकट से अवगत कराते हुए निदान की दिशा में पहल के लिए कहा है।
1
अपने पत्र में एलएलसी ने लिखा है कि बेनीपट्टी प्रखंड के बर्री पंचायत सहित कतिपय ग्राम पंचायत में पेयजल संकट हो गया है। खासकर नगर पंचायत बेनीपट्टी में पेजयल की समस्या के कारण शुक्रवार की धरना भी हुआ। मीडिया में भी यह बातें सामने आई है। बेनीपट्टी में विभागीय योजना के तहत बोरिंग भी है, और सभी वार्डों में कनेक्शन भी पहुंचा हुआ है, जो कि बंद रहने से आक्रोश बढ़ रहा है। ऐसे में इसे सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर सभी प्रभावित जगहों पर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाय। Follow @BjBikash