मधुबनी जिला भाजपा के सक्रिय नेता शंकर झा की माता सीता झा का 85 वर्ष की उम्र में बुधवार को निधन हो गया। दिवंगत सीता झा रामपट्टी चौक स्थित अपने निज आवास पर बुधवार की सुबह 5.17 मिनट पर अंतिम सांस ली। वो विगत 3-4 साल से बीमार चल रही थी। सीता झा अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गई है। उनकी तीन पुत्री व एक पुत्र शंकर झा हैं। बुधवार को ही उनका अंतिम संस्कार सम्पन्न हुआ, पुत्र शंकर झा ने उन्हें मुखाग्नि दी।
इधर शंकर झा के माता के निधन की खबर सामने आने के बाद उनके निकट सम्बन्धी व पार्टी नेताओं ने शोक संवेदना प्रकट की है। Follow @BjBikash