बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में एक कॉलेज की छात्रा एग्जाम देने के लिए घर से निकली, लेकिन 5 दिन बाद भी अब तक घर नहीं लौट सकी है. ऐसे में परेशान परिजनों ने बेनीपट्टी थाना में आवेदन देकर अपने पुत्री के अगवा होने की शंका व्यक्त करते हुए आवेदन देकर युवती के बरामदगी की गुहार लगाईं है.
1
थाना को दिए गये आवेदन में परिजनों ने बताया है कि 9 जुलाई को उनकी पुत्री कुसुम रानी रहिका स्थित बीएम कॉलेज में स्नातक की परीक्षा देने के लिए निकली थी, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी. परिजनों को आशंका हुई तो उसके नम्बर पर कॉल करना शुरू किया लेकिन नम्बर बंद आ रहा था. ऐसे में परिजनों की आशंका और भी बढ़ने लगी. परिजन अपने अनुसार सभी जगहों, रिश्तेदारों आदि से युवती को लेकर जानकारी लेनी चाही लेकिन कहीं से कुछ सुराग नहीं लग सका. परिजन इसके बाद कॉलेज भी पहुंचे जहां जानकारी मिली कि युवती कुसुम रानी उस दिन कॉलेज की परीक्षा में उपस्थित नहीं हुई थी. अब परिजन खासा परेशान हैं और जगह जगह तलाश कर रहे हैं.
1
इधर थाना को आवेदन दिया गया है, जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. परिजनों ने अपील किया है कि किन्हीं व्यक्ति को युवती के बारे में कोई जानकारी मिले तो कृपया इस नम्बर पर जानकारी दें.
संपर्क - +91 82717 20574
Follow @BjBikash