मधवापुर(मधुबनी)।धीरज कुमारःप्रखंड क्षेत्र के बैंगरा व पकड़शाम के बीच पुलिया के नजदीक एसएच-75 पर एक ट्रक की चपेट में आने से 60 वर्षिय बाईक सवार की मौत हो गयी। बताते चले कि दोपहर को तरैया निवासी रामसाहेब यादव अपने बाईक से घर से त्रिमुहान बैंक जा रहा था। अचानक रास्ते में पीछे से जा रहे ट्रक की चपेट में आ गया और मौके पर ही वृद्ध की मौत हो गयी। इस दौरान ट्रक चालक वाहन लेकर भागने लगा कि त्रिमुहान गांव में बिजली समस्या को ग्रामीण सड़क जाम किया था। जहां ट्रक को पहले से ही मौजूद साहरघाट थाना एसआई नवीन सिंह ने अपने दल बल के साथ उसे दबोच लिया।