बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में रिटायर्ड बैंक प्रबंधक अरुण कुमार झा के घर अज्ञात चोरों ने घर में सेंध लगाकर लगभग दो लाख मुल्य के सामानों की चोरी कर ली।रिटायर्ड बैंककर्मी अपने परिवार के साथ दरभंगा में रह रहा था।इसी दरम्यान घर को सूना देख चोरों ने घर में रखे कीमती साडी,बर्तन,पांच हजार की राशि सहित अन्य मुल्यवान सामानों की चोरी कर ली। अरुण कुमार झा ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी उन्हें भतीजा के द्वारा दिये जाने पर घर आया तो आरंभिक जांच में लगभग दो लाख का सामान गायब पाया।घटना के संबध में एसएचओ प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि कांड दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।