बेनीपट्टी(मधुबनी)। युगेश्वर झा आश्रम कांग्रेस कार्यालय में पटना में 30 अगस्त को आहूत महागठबंधन दलों के स्वाभिमान रैली को सफल बनाने हेतु लोगों को पटना ले जाने के लिए बुलाये गये बैठक संपन्न हुई।बैठक में बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के सभी चौक -चौराहे पर वाहन की व्यवस्था कर लोगों को पटना ले जाने का निर्णय लिया गया।कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता भावना झा अन्नू ने कहा कि कलुआही प्रखंड व बेनीपट्टी प्रखंड से महागठबंधन दलों के करीब दस हजार से अधिक कार्यकर्ता व आम आदमी स्वाभिमान रैली में शिरकत करने जायेंगे।वहीं भावना ने कहा कि गांव-गांव में रैली को लेकर घुमने के दरम्यान लोगों में भाजपा व मोदी सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश बना हुआ है।लोग स्वंय स्वाभिमान रैली में जाने की तैयारी कर रहे है।वहीं जदयू के वरिष्ठ नेता सह बीस सूत्री सदस्य धर्मेंद्र साह ने कहा कि स्वाभिमान रैली में लोगों की संख्या को देखकर ही मोदी का बिहार में सत्ता हथियाने का सपना धरा का धरा ही रह जायेगा।वहीं जदयू के शशिभूषण सिंह ने कहा कि महागठबंधन दलों की ओर से बुलाये गये स्वाभिमान रैली गांधी मैदान में ऐतिहासिक होने वाली है।लोग बीजेपी के झांसे मे अब नहीं आने वाले हैं, बैठक में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अवधेश सिंह,जदयू युवा के उपाध्यक्ष संजीव झा मुन्ना,रामविनय प्रधान,विजय कुमार झा भोला,बैधनाथ झा,विजय कुमार यादव,देव कुमार राय,विधानसभा प्रभारी प्रमोद गुप्ता,पारस कुमार,राजेन्द्र मिश्रा सहित कई लोग मौजूद थे।