बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष पैकेज के नाम पर पूरे बिहार का उपहास करते हुए सभी बिहारियों का अपमान करने का काम किया है,लोगों से इस प्रकार पैकेज की घोषणा कर रहे थे,मानों पूरे बिहार के लोगों का बोली लगा रहे हो.उक्त बातें जदयू युवा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव झा मुन्ना ने महागठबंन के नेताओं के साथ स्वाभिमान रैली की तैयारियों का जायजा लेने के बाद बीएनएन के चीफ एडिटर से वार्ता करते हुए कहा।श्री मुन्ना ने कहा कि पीएम मोदी ने पीएम पद की गरिमा का भी उपहास उडाने का काम किया है।वहीं उन्होंने बीजेपी को देश के लिए खतरनाक बताते हुए कहा कि बीजेपी सिर्फ झूठे दावें कर लोगों को लोकसभा चुनाव की तरह भरमाना चाहती है,जिसे सूबें की जनता पूरी तरह समझ चूकी है।सीएम नीतीश कुमार ने जिस तरह बिहार के लोगों का मान-सम्मान देने के साथ विकास के नये-नये आयाम गढे हैॅ,पूरा देश उनके कार्यशैली का कायल हो चूका है।नीतीश कुमार ने चुनाव में जनता से जो वायदें किये थे,उसे पूरा कर दिखाया है,वो भी तब जबकि केंद्र में बिहार विरोधी सरकार है,बिहार को दिये गये विशेष पैकेज भी बीजेपी के तरह छलावें ही साबित हो चूका है।मुन्ना ने कहा कि आगामी 30 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में युवाओं की भागीदारी इतनी होगी,कि बीजेपी के दावें गांधी मैदान में ही दम तोड देगी।