बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के सरिसब गांव पुरवारी टोला के ललन झा के घर संदेहास्पद स्थिति में घर में रखे लगभग ढाई लाख मुल्य के जेवरात की चोरी का मामला सामने आया है।इतने बडे चोरी का मामला होने के बाद भी चोरी की प्राथमिकी नहीं दर्ज कराने से मामला पूरी तरह संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है।घर के एक सदस्य ने बताया कि गुरुवार की देर रात चोरों ने घर के सेफ में रखे 30 भईर चांदी के जेवर एवम् 5 भईर सोना के जेवर को चोरों ने हाथ साफ कर दिया है।जिसमें झुमका,पायल,डरकस,हथशंकर,सोने का चेन,छक एवम् 30 हजार नकद की चोरी हुई है।उधर ग्रामीणों के द्वारा सूचना देने पर पुलिस मामले की जांच की,लेकिन शुक्रवार की देर शाम तक उक्त संबध में मामला दर्ज नहीं कराया जा सका है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चोरी का मामला संदेहास्पद है।