बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:कारर्पोशन बैंक के एटीएम से एक साथ 19 एटीएम कार्ड से निकासी कर रहे नेपाल के मटिहानी निवासी राजकुमार गोयनका को एटीएम में अन्य ग्राहकों ने धर दबोचा।नेपाली युवक के पास से लगभग 2 लाख 5 हजार कैश बरामद किया गया है।घटना की जानकारी होने पर बैंक प्रबंधक ने उक्त नेपाली को पकडकर बैंक में लाकर पुलिस के समक्ष पूछताछ की।पूछताछ में नेपाली युवक ने बताया कि नेपाल जारी गतिरोध के कारण राशि निकासी में काफी परेशानी हो रही है।जिसके कारण वे यहां आकर राशि निकासी कर रहा था।कुछ लोगों ने गलत शक के आधार पर पकड लिया।उधर नेपाली राजकुमार गोयनका के पास से नेपाल के सिटिजेंस बैंक,नेपाल वाणिज्य बैंक सहित अन्य नेपाली बैंको के एटीएम कार्ड बरामद हुए है।राजकुमार गोयनका ने बताया कि वे अपने परिवार के लोगों के खर्च के लिए राशि निकासी कर रहे थे।उधर एसएचओ प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि लोगों ने संदेह के आधार पर पकड लिया था।सभी कार्ड वैध ही पाये गये है।परिवार के लोगों व स्थानीय थाना से संपर्क कर जांच पूरी करने के बाद छोड दिया जायेगा।इधर बीएनएन से जुडे सूत्रों ने बताया कि नेपाली युवक की पत्नी काफी दिनों से सख्त बीमार चल रही थी,जिसके इलाज के लिए राशि की निकासी कर रहा था।