मधवापुर(मधुबनी)।धीरज कुमारःजैसे ही पुलिस ने ट्रक चालक को दबोचा उसके बाद नवीन सिंह ने ट्रक को अपने कब्जे में ले थाना ले गया और चालक को गिरफ्तार कर लिया।घटना के बाद से ही पुलिस जवान की तैनाती घटना स्थल पर कर दी गयी। इसके बाद जब नवीन सिंह थाना से संबंधित कागजात लेकर घटना स्थल पर पहुंचा। वैसे ही बिना कुछ पूछे ग्रामीण उस पर टूट पड़े व लात घूसे से धुनते हुये बंधक बना लिया। कईयों बार पुलिस जवान को भी कई किमी तक खदेड़ा। इस बात की सूचना थानाध्यक्ष जमीन अख्तर को दी गई जो किसी अधिकारी के बैठक में गये थे। सूचना मिलते ही कई थाना पुलिस कें अलावे थानाध्यक्ष पहुंच ग्रामीण को समझाने का प्रयास किया।पुनः ग्रामीण आक्रोशित हो बीडीओ एसएस राय व सीओ एके गुप्ता सहित सभी पुलिस कर्मी को जमकर खदेड़ा व लाठी डंडे चलाये। ग्रामीणों का आरोप था कि एसआई घटना स्थल पर जवान को छोड़ ट्रक चालक को बचाने का काम किया है। वहीं लोगों ने यह भी बताया कि जब तक ट्रक व चालक को हमलोगों के हवाले नहीं कर दिया जाता है तब तक सड़क जाम व पुलिस बंधक बनी रहेगी। डर के मारे पुलिस व अधिकारिगण बैंगरा व उतरा चौक पर शरण ली और डर के मारे दुबके रहे। तत्पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी को उक्त घटना की जानकारी दी गयी।समाचार प्रेषण तक घटना स्थल पर विभिन्न थानों की पुलिस बल कैंप कर रही थी। उधर शव के साथ ग्रामीण पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगा यातायात पूर्णरुपेन बाधित कर वरीय अधिकारियों को बुलाये जाने की मांग पर अड़े थे।