बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा: जदयू के प्रखंड व्यवसायिक प्रकोष्ठ सह बीस सूत्री सदस्य धर्मेंद्र साह ने बुद्धवार को अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर कहा कि बिहार का विकास सिर्फ नीतीश कुमार ही कर सकते है।भाजपा पर दोहरी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ प्रदेश भाजपा बिहार के विकास में अपना ही हक जता रहे है तो दूसरी ओर पीएम साहब नीतीश कुमार के दस वर्ष के शासनकाल की आलोचना कर रहे है।भाजपा को जनता के सामने स्पष्ट करना चाहिए कि वो सात वर्षो तक सरकार में रहकर क्या कर रही थी।बिहार में पुल-पुलियों व सडकों का जाल फैलाया गया।अस्पताल,शिक्षा के स्तर,पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान व हक,कानून का राज लाने सहित कई बहुआयामी योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया,मगर बीजेपी के कुछ नेताओं को बिहार का विकास पच नहीं रहा है।श्री साह ने कहा कि महागठबंधन के आगे एनडीए चुनाव में कहीं टिक नहीं पायेगा।लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में काफी अंतर होने की बात कहते हुए कहा कि बीजेपी को इसका असर दिल्ली में खुब देखने को मिला है।वहीं दिल्ली के सीएम केजरीवाल के द्वारा महागठबंधन के पक्ष में आने की घोषणा का स्वागत कर कहा कि बीजेपी के जुमले अब बिहार में नहीं चलने वाले है।काला धन और अच्छे दिन को जुमला कहने वालें भाजपा नेताओं को जनता से माफी मांगनी चाहिए।