बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:फोरेंसिक साईंस लैबोटरी(एफएसएल) पटना की टीम राकेश कुमार के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम ने मंगलवार की शाम बेनीपट्टी एसबीआई के ब्रांच पहुंच कर बैंक के महत्वपूर्ण जगहों से अपराधियों का फिंगर प्रिंट उठाया।एफएसएल की टीम ने बैंक के स्ट्रांग रुम के मुख्य दरवाजे,बैंक के पुराने ग्रील,गोदरेज,अपराधियों के द्वारा हर संभावित जगहों से फिंगर प्रिंट का नमूना संग्रह कर अपने साथ पटना ले गया।एसएचओ प्रवीण कुमार मिश्रा व पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार ने संयुक्त रुप से बताया कि कांड का उद्भेदन करने में एफएसएल की रिपोर्ट अहम भूमिका अदा करेगी।वहीं उन्होंने बताया कि कांड की जांच में तेजी आयी है,जल्द ही मामले का उद्भेदन कर अपराधियों को दबोचा जायेगा।मालूम हो कि गत रविवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने बेनीपट्टी के एसबीआई के ब्रांच के लगभग एक दर्जन ताला को तोडकर बैंक के स्ट्रांग रुम में रखे राशि की चोरी करने का प्रयास किया था।पुलिस के गश्ती के कारण अपराधियों को चोरी करने का समय नहीं मिल पाया.जिसके कारण बैंक की राशि चोरी होने से बच गया।इस बावत बैंक प्रबंधक के बयान पर थाना में अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।कांड के अनुसंधानकर्ता अनि वीरेंद्र कुमार,बैक प्रबंधक सहित कई सुरक्षा बल मौजूद थे।