बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:प्रखंड के मेघदूतम के सभागार में बीस सूत्री अध्यक्ष हृदय राम के अध्यक्षता में प्रखंड बीस सूत्री सदस्यांे की बैठक हुई।बैठक में सदस्यों ने सरकारी योजनाओं को सही ढंग से संचालन कराने सहित कई मुद्दो पर अपनी राय रखी।बैठक में आईसीडीएस में गडबडी,सर्व शिक्षा अभियान के तहत बने विद्यालय भवनों की जांच करने,छात्रवृति मद की जांच करने,एमडीएम में अनियमितता,सीडीपीओ कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार,बिजली जेई के मनमानी सहित कई अन्य मुद्दो पर पूरे बैठक में गहमागहमी हुई।सदस्य धर्मेंद्र साह ने कहा कि बेनीपट्टी मुख्यालय में व्यापारी वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए माप-तौल के लाईसेंस की सुविधा मुख्यालय में ही देने की मांग की,वहीं आंगनबाडी केंद्रो पर बर्तन खरीद के राशि सभी केंद्रो पर दिये जाने के बाद भी सीडीपीओ के द्वारा राशि लेकर बर्तन खरीद कर देने पर आपत्ति जताते हुए जांच की मांग की।मुख्यालय के निजी विद्यालयों में चल रहे छात्रों के आर्थिक शोषण पर कार्रवाई करने की भी मांग की गयी।वहीं शशिभूषण सिंह ने प्रखंड के पंचायतों में हुई मनरेगा योजना की जांच करने,पीएचसी में महिला चिकित्सक की व्यवस्था करने व बैठक से अनुपस्थित सरकारी कर्मियों पर कार्रवाई के लिए जिला को लिखने की मांग की।वहीं शौकत अली नूरी व नसीम नदाफ ने सरकारी स्कूलों में फर्जी एमडीएम योजना चलाकर राशि का बंटाधार करने,बेतौना पंचायत में नाला निर्माण में अनियमितता किये जाने सहित पैक्स के द्वारा पासबुक नहीं दिये जाने का मामला उठाया।वहीं सदस्यों ने बैठक में बिजली जेई के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि सही उपभोक्ताओं को एफआईआर का डर दिखाकर पैसा उगाही की जा रही है।बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी डा.अभय कुमार,प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अरुण कुमार यादव,बीसीओ अवधेश कुमार,कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार,पीओ प्रवीण कुमार,बैंक आॅफ इंडिया के शाखा प्रबंधक अनिल कुमार,एलएस अर्चना कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post