बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:पिछले पांच वर्षो से बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र की जनता विकास से वंचित रही है,विधायक को शिलान्यास एवम् उद्घाटन का फोटो छपवाने का शौक हो गया है।जितने भी महत्वपूर्ण पथ है,वो आज भी जर्जर है,लेकिन लूटखसोट कराने के लिए रोजाना उद्घाटन का सिलसिला बनाये हुए है।ये बातें जदयू के वरिष्ठ नेता नीरज झा ने डाकबंगला चैक स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता करते हुए कहा।श्री झा ने कहा कि स्थानीय विधायक के द्वारा लगातार विकास के दावे किये जा रहे है,उनके द्वारा किये गये विकास कार्य पर उन्हें खुली मंच पर सार्वजनिक बहस करने की चुनौती देते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में क्षेत्र की जनता विकास कार्यो से क्यूं वंचित रह गयी.नीरज झा ने कहा कि बेनीपट्टी बस स्टैंड के पास निर्माण हुई पीसीसी पथ में जमकर लूट हुई है,जिसके कारण पथ उद्घाटन के साथ ही टूट व दरक गयी है.उसी तरह परजुआर के दहिला कुट्टी के पास भी पीसीसी पथ का उद्घाटन किया गया था,उक्त पथ भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ गया।श्री झा ने कहा कि विधायक के द्वारा लगातार पुल-पुलियों एवम् पथ निर्माण के संबध में दावे किये जा रहे है.मगर बेनीपट्टी-कटैया पथ,कलुआही-बैलाही मधुबनी पथ,करमौली-दोसपुर -मधुबनी पथ,ढंगा-कलुआही पथ,बेनीपट्टी-चतरा डूमरा पथ, संसारी चैक से ब्रह्यपुरा पथ उनके विकास कार्यो का आईना दिखा रहा है।.विधायक को इन पथो पर भी जनता को जबाव देना चाहिए।विकास कार्यो का लगातार बखान कर रहे है तो ये पथ पांच वर्षो तक क्यूं नहीं निर्माण हुआ।वहीं श्री झा ने कहा कि इन पांच वर्षो मेें जितने भी योजनाएं हुई है,उनमें विधायक का कुछ भी योगदान नहीं है।पीएम योजना व सीएम योजना पूर्व में पारित हो चूकी है।वहीं श्री झा ने स्थानीय विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि विधायक के ऐच्छिक से बने योजनाओं में जमकर लूट हुई है,इस पर भी विधायक को जवाब देना चाहिए।वकालतखाना में अधिवक्ताओं को अंधेरे में रखकर उद्घाटन कर दिया।श्री झा ने विधायक के सभी योजनाओं की जांच की मांग की है।