बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्राः अंचल के कटैया पंचायत के वार्ड न0 5 के नूरी टोला में अचानक आग लग जाने से मरहूम आलम का तीन घर जलकर खाक हो गया।अगलगी के सूचना मिलते ही एसएचओ प्रवीण कुमार मिश्रा ने अग्निशमन दमकल को घटनास्थल पर भेज दिया।लेकिन नूरी टोले में पथ नहीं होने के कारण अग्निशमन दमकल अग्निस्थल तक नहीं पहुंच सकी।जिससे ग्रामीणों में काफी आका्रेश देखा जा रहा है।अगलगी के संबध में बताया जा रहा है कि लगभग साढे नौ बजे अचानक आलम के फूस के घर में आग लग गयी।पीडितों ने बताया कि अगले माह उनकी बेटी की शादी थी,शादी के लिए खरीदे गये सारा सामान लगभग डेढ लाख मुल्य का सामान जलकर खाक हो गया।सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि पीडित पक्ष की ओर से अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है।आवेदन मिलते ही राहत सामाग्री दी जायेगी।उधर कटैया पंचायत के मुखिया दुलरिया देवी,जिला पार्षद राजेश यादव,समाजसेवी मीनू पाठक ने अंचलाधिकारी से तत्काल राहत देने की मांग की है।