बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:दरभंगा-कमतौल-बसैठ-मधवापुर(डीकेबीएम) पथ पर सोमवार की देर रात बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के पाली गांव का युवक रोहित मिश्रा(26) की मौत अज्ञात वाहन के ठोकर लगने से हो गयी है।दुर्घटना डीकेबीएम पथ के बसैठ गैस गोदाम के समीप बताया गया है।रात्रि-गश्ती दल को उक्त युवक की लाश मिलने पर घटना की जानकारी परिजनों को दी गयी।लाश को पुलिस ने थाना में लाकर कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है।घटना के संबध में बताया गया है कि युवक सोमवार की शाम बसैठ चैक पर अन्य साथियों के साथ शराब पी रहा था।पुलिस की गश्ती के कारण युवक अपने साथियों के साथ भाग गया।वहीं उसी दौरान युवक का साथी मोहन मिश्रा व फूलबाबू ने बीयर लाने के लिए उक्त युवक को बाईक से त्रिमुहान भेज दिया।रास्ते में किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आने से घटनास्थल पर ही युवक ने दम तोड दिया।वहीं ठोकर लगने से बाईक के परखच्चे उड गये है,जिसे पुलिस ने जब्त कर बसैठ कैंप में लगा दिया है।परिजनों ने बताया कि युवक कुछ ही दिनों पहले पासपोर्ट बनवाने के लिए कोलकाता से गांव आया था।वहीं अपने माता-पिता का एकमात्र बेटा बताया गया है।एसएचओ प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि अज्ञात वाहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।