बेनीपट्टी (मधुबनी) अमलेश झा संवाददाता : संविदा पर बहाल स्वास्थ्य कर्मियों के सात सूत्री मांगो को लेकर हडताल पर चले जाने से पूरा स्वास्थ महकमा प्रभावित हो गया है।अन्य दिनों में आउटडोर पर होने वाली रोगियों की भीड खत्म हो गयी है।वहीं इस हडताल से सीधे तौर पर निजी चिकित्सकों को लाभ मिल रहा है।गरीब रोगी तो पीएचसी आकर वापस होने को मजबूर है।हडताल के आज पांचवे दिन तक पीएचसी परिसर में संविदाकर्मी अपनी मांगों को लेकर डटे हुए है।इससे पीएचसी का लैब,जांचघर,एक्स-रे सेन्टर सहित अन्य वार्ड प्रभावित हो रहे है।बता दें कि स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर बहाल कर्मी एएनएम,आशा कार्यकर्ता,लैब टेक्नीशियन सहित सभी संविदाकर्मी अपनी सात सूत्री मांग सभी संविदाकर्मियों को नियमित वेतनमान, दुर्घटना या अन्य वजहों से मृत्यु होने पर मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी,सात कर्मियों पर दर्ज प्राथमिकी को वापस लेने सहित सात मांगों पर डटे हुए है।