कन्हैया मिश्रा : बेनीपट्टी(मधुबनी)।“नाम बडे और दर्शन छोटे “ कहावत को पूरी तरह चरीतार्थ कर रही है सांसद द्वारा घोषित आदर्श पंचायत बनकट्टा।जी हां भाजपा सांसद हुक्मदेव नारायण यादव के द्वारा बडे ही ताम-झाम से गोद लिया गया पंचायत आज भी विकास के लिए कराह रहा है।मगर पंचायत की कराह को सुनने वाला आज कोई नहीं है।पंचायत में जहां बेहतर ग्रामीण पथ नहीं है,वहीं दामोदरपुर,वलिया ओर बिस्फी जाने का एकमात्र पथ के बीच बछराजा नदी पर बने पुल लगभग आठ माह से टूटा हुआ है।जिससे गांववालों को आवागमन की भी समस्या आ गयी है।ज्ञात हो कि पीएम नरेन्द्र मोदी के सरकार बनते ही पीएम ने सभी सांसदो को एक-एक पंचायत को गोद लेकर पूरे पंचायत का विकास करने का निर्देश दिया था।पीएम के कहने पर सभी सांसदो में पंचायत को गोद लेने की होड मच गयी थी,गोद लिए गये पंचायत के लोग भी मोदी व सांसद की प्रसंशा करते नहीं थक रहे थे।मगर बेनीपट्टी प्रखंड के बनकट्टा पंचायत के लोंगो को गोद लेने की घोषणा एक छलाबा लग रही है।ग्रामीण मोहन झा,कालिशचन्द्र झा सहित कई ग्रामीण कहते है कि पंचायत में बेहतर स्वास्थ्य सेवा,इंटरनेट सुविधा,बैंकिंग सुविधा और पशुपालकों के लिए कई घोषणाऐं विभाग के पदाधिकारी के द्वारा लगातार की गई,मगर आज तक एक भी घोषणा पर अमल नहीं हो सका है।गांव में पूर्ण विधुतीकरण नहीं होने की भी जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने कहा कि अब तो लोग उन्हें आदर्श पंचायत के जनता होने में भी असहजता महसूस हो रही है।सनद रहे कि बनकट्टा पंचायत के आदर्श ग्राम घोषित होने के उपरांत लगभग एक माह तक सभी विभागों के द्वारा अलग-अलग स्टाॅल लगाकर लोंगो को कई प्रकार के लोक-लुभावने सपने दिखाये गये थे।नोड्ल पदाधिकारी रोहित रंजन ने बताया कि सभी योजनाओं को सूचीवद्ध कर जिला को भेज दिया गया है।योजना की स्वीकृति व राशि उपलब्ध होते ही सभी कार्य कर दिये जायेंगे।