बेनीपट्टी (मधुबनी)कन्हैया मिश्रा : मधुबनी भाजपा सांसद हुक्मदेव नारायण यादव गुरुवार को बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के मेघवन,विशनपुर व भंगीडीह गांव में प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत निर्माण हो चुकी पथों का उद्घाटन किया।सांसद श्री यादव ने मेघवन चैक पर लगभग दो करोड की राशि से डेढ किमी तक निर्मित पथ का उद्घाटन कर मौके पर पत्रकारों से बात की।सांसद हुक्मदेव नारायण यादव ने कहा कि केन्द्र प्रायोजित योजनाओं में बिहार सरकार दिलचस्पी नहीं ले रही है।सांसद व विधायक के योजनाओं के लिए राशि खर्च नहीं की जा रही है।जिससे सूबें में विकास कार्य पूर्णरुप से ठप हो गया है।राशि होने के बाद भी सूबें में ठीकेदारों के द्वारा योजना के नाम पर खरंजा हटा दिया जाता है।जिससे लोंग ओर परेशान हो रहे है।केन्द्र सरकार इस पर मुखर होकर जांच करा रही है।दरभंगा व मधुबनी के लिए विशेष जांच टीम बनी हुई है।वहीं सांसद ने केन्द्र की भूमि अध्यादेश को देश के लिए बेहतर कानून बताते हुए कहा कि देश में बेरोजगारी एक बडी समस्या है।बेरोजगारी खत्म कर देश को विकासशील बनाने के लिए भूमि चाहिए।जिससे विकास की योजना उतर सके।मगर विपक्षी दल को ये पंसद नहीं की जो 65 सालों में नहीं हुआ वो काम मोदी पंचवर्षिय में ही न कर दें।श्री यादव ने मोदी के शासनकाल की प्रसंशा करते हुए कहा कि मोदी के इस कार्यकाल के बाद विपक्षियों को कभी होश नहीं आयेगा।देश के नौजवान एवम् किसान तरक्की चाहते है।मौके पर भाजपा विधायक विनोद नारायण झा, भाजपा जिला पंचायती राज मंच के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार चैधरी, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णेश्वर ठाकुर, सुभाष यादव, योगी यादव, देवेन्द्र यादव, डा.कृष्ण कुमार झा सहित कई लोग मौजूद थे।