BNN News



32 बेनीपट्टी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत बेनीपट्टी प्रखंड के सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी बीएलओ सुपरवाइजर एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर के साथ मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के तहत किए जाने वाले कार्यों एवं आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के तैयारी के संबंध में समीक्षात्मक बैठक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी -सह-अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपट्टी की अध्यक्षता में आहूत की गयी। एसडीओ द्वारा बताए गया कि 1 सितम्बर को दावा आपत्ति के लिए निर्धारित समय सीमा समाप्त हो गयी है। 

उन्होंने कहा कि गणना प्रपत्र के साथ दस्तावेज अपलोडिंग का कार्य बीएलओ द्वारा पूर्ण कर लिया गया है। 32-बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के लिए 01 अगस्त को प्रकाशित मतदाता सूची में दो लाख अस्सी हज़ार आठ सौ छिहत्तर मतदाता थे। एसडीओ ने कहा कि अब एईआरओ स्तर से सभी प्रपत्रों एवं संलग्न दस्तावेज की जांच की जानी है जिसके बाद इसे ईआरओ के पास भेजा जायेगा जहां इसे पुनः जांच करते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु भेजी जायेगी। उन्होने सभी एईआरओ को यह कार्य पूरी सावधानी से समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया। एसडीओ द्वारा बताया गया कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारी का कार्य प्रगति पर है ऐसे में सभी सेक्टर पदाधिकारी मतदान केन्द्र पर उपलब्ध आश्वस्त न्यूनतम सुविधा से संबंधित प्रतिवेदन तथा कम्यूनिकेशन प्लान तैयार कर दो दिनों के अंदर उपलब्ध करायेंगे। साथ ही बीडीओ को भी निदेशित किया गया कि मतदान दल के लिए रूट चार्ट, वाहन टैगिंग से संबंधित प्रतिवेदन तैयार करते हुए उपलब्ध कराया जाए ताकि अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु भेजा जा सके।

बैठक में बीडीओ बेनीपट्टी महेश्वर पंडित, बीपीआरओ मधुकर कुमार, अकरम नजफी, सीडीपीओ अंजना, सभी बीएलओ सुपरवाइजर एवं डाटा इंट्री औपरेटर उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post