हरलाखी(मधुबनी)। हरलाखी में पीडीएस व्यवस्था बेपटरी हो रही है। जिससे आम उपभोक्ताओं में रोष उत्पन्न्न हो रहा है। उपभोक्ताओं की समस्या व पीडीएस विक्रेताओं की मनमानी के खिलाफ एमएचडीसी के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय में अनिश्चितकालीन अनशन कार्यक्रम शुरू कर दिया है। इस दौरान अनशनकर्ता व उनके सहयोगियों ने जन वितरण प्रणाली में भ्रष्टाचार को लेकर स्थानीय खाद्य आपूर्ति व अन्य पदाधिकारी के विरुद्ध नारेबाजी भी की। अनशनकर्ता एमएचडीसी के प्रधान चन्दन ठाकुर ने बताया कि जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के द्वारा इस आपदा के समय में आम उपभोक्ताओं के अधिकार का हनन किया जा रहा है। विक्रेताओं के द्वारा आपदा के दौरान मिलने वाली मुफ्त अनाज व दलहन वितरण में गड़बड़ी की जा रही है। विक्रेताओं के द्वारा मासिक अनाज भी सरकार के द्वारा निर्धारित किए गए मूल्य से अधिक कीमत पर दिया जा रहा है। अनशनकर्ता ने कहा कि स्थानीय संबंधित पदाधिकारी को पूर्व में ही लिखित आवेदन देकर डीलर के द्वारा किए जा रहे अनियमितता की जांचकर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है। बावजूद पदाधिकारियों के द्वारा सिर्फ जांच के नाम पर टीम बनाकर खानापूरी की जा रही है। अनशनकर्ता ने यह भी कहा की जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं का जांचकर दोषी के विरुद्ध जबतक कार्रवाई नहीं की जायेगी तबतक अनशन जारी रहेगा।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post