बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने के आरोप में एक कबाड़खाना में छापेमारी कर चोरी के कई समान बरामद किए है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कटैया के जितेंद्र सहनी, अमर सहनी और बेनीपट्टी के मो.असरफ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी के बाइक, चार साईकिल, कड़ाही, करछुल, तांबायुक्त लोटा, गिलास, कटोरा सहित तांबा के कई बर्तन बरामद किए है।
1
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बेनीपट्टी के मो. असरफ को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार कर पूछताछ की। जहां मो.असरफ ने बताया कि वो चोरी का सामान कटैया रोड में संचालित कबाड़खाना में बेच देता है। खुलासे के बाद बेनीपट्टी पुलिस जितेंद्र व अमर सहनी के कबाड़खाना में छापेमारी की। जहां से भारी मात्रा में समान बरामद हुआ।
2
पुलिस फिलहाल, तीनों से पूछताछ कर रही है। बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस इंस्पेक्टर गौतम कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है। एफआईआर दर्ज कर तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा। मौके पर मुकेश सिंह आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे।
Follow @BjBikash