बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी ब्लॉक के बीडीओ कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ रवि रंजन के अध्यक्षता में वाहन कोषांग को लेकर बैठक हुई। बैठक में बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक गौतम कुमार, बीपीआरओ मधुकर कुमार, अरेर एसएचओ नेहा निधि सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
बीडीओ ने कहा कि, 26 अप्रैल तक थाना के माध्यम से वाहन अधिग्रहण प्रपत्रों का तामिला कराये। वहीं, उपस्थित पदाधिकारियों को बीडीओ ने कहा कि, सभी पदाधिकारी अपने विभाग के क्षेत्रीय कर्मियों के माध्यम से पर पंचायत एक पिकअप अथवा एक ट्रैक्टर का प्रबंध कराये।
1
इससे पूर्व बीडीओ ने सेक्टर पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में बीडीओ ने सेक्टर पदाधिकारियों को हर बुधवार और गुरुवार को मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन कर फोटो शेयर करने, मतदान सूची का सत्यापन, मतदाताओं का भौतिक सत्यापन, बीएलओ के माध्यम से मतदाता पर्ची का वितरण कराकर प्रतिवेदन जमा करने,दो दिनों में 85 वर्ष आयु के मतदाताओं का पुनः सत्यापन कर प्रतिवेदन देने, लोकसभा चुनाव के अवसर पर मतदान केंद्र पर चल रहे दीवाल लेखन सत्यापन सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने अपने संबंधित बूथों पर करेंगे, त्रुटि पाए जाने पर सूचित करेंगे।
2
बीडीओ ने बैग ग्रुप का बैठक अनिवार्य रूप से बीएलओ व राजनीतिक दल के सदस्यों के साथ कर सूचना देने को कहा। वही, सभी सेक्टर को मतदान केंद्र पर आवश्यक मूलभूत सुविधा से संबंधित भौतिक सत्यापन करने को कहा।मतदान केंद्र के छायादार स्थलों की पहचान करने औऱ नहीं होने पर व्यवस्था कराने को कहा। बीएलओ के साथ साप्ताहिक बैठक कर फोटो भेजने का निर्देश भी सेक्टर को दिया गया।
Follow @BjBikash