जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मधुबनी के निर्देश के आलोक में बेनीपट्टी नगर पंचायत स्थित कालिदास विद्यापति साईंस कॉलेज के प्रांगण में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत कॉलेज के बच्चों के बीच निर्वाचन से संबंधित क्वीज, पेंटिंग, रंगोली एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के लगभग 400 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
1
सबसे पहले महाविद्यालय के छात्राओं द्वारा मतदान से संबंधित रंगोली और पेंटिंग बनायी जिसमें पुष्पा, मानवी, निशा सहित अन्य छात्राओं का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। क्विज प्रतियोगिता में निवेदिता, खुशबू, चांदनी, आंचल, विशाल, गोविंद सहित कुल 20 बच्चों ने भाग लिया। सभी बच्चों को चार समूह में बांटकर क्विज़ मास्टर सह कार्यक्रम संचालक ललित कुमार ठाकुर के द्वारा मतदान से संबंधित प्रश्न बच्चों के बीच रखे, जिसे सभी बच्चों के द्वारा अपनी क्षमता के अनुरूप जबाब दिया गया।
2
बच्चों और कॉलेज के शिक्षकों की उत्सुकता को देखते हुए एक उनसे निर्वाचन संबंधी सवाल पूछने का अवसर दिया गया। ललित कुमार ठाकुर और अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी मनीषा ने बच्चों और शिक्षकों के सभी सवालों का जवाब दिया।
अंत में अपने उद्बोधन में एसडीओ मनीषा ने बताया कि 20 मई को आप सभी अपने घर के सभी मतदाताओं के साथ मतदान केन्द्र पर जाकर वोट अवश्य करेंगे और अपने मनपसंद सरकार चुनेंगे। कार्यक्रम को केवीएस कॉलेज के प्राचार्य के द्वारा भी संबोधित किया गया।
कार्यक्रम में नारायण जी झा, राधा प्रसाद सहित समेत कई कॉलेज कर्मी उपस्थित रहे।
Follow @BjBikash