हरलाखी प्रखंड के सोनई पंचायत में बनें एक पीसीसी सड़क को मानक अनुसार नहीं निर्माण किये जाने को लेकर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के समक्ष परिवाद दायर की गई है।
1
मामला सोनई पंचायत के भाला बैंगरा गांव का है, जिसमें परिवादी शुभम कुमार ने पंचायत समिति सदस्य आशा देवी द्वारा निर्माण कराए गए भाला बैंगरा गांव के उमेश मंडल के घर से लेकर रामचंद्र मेहता के घर तक बनें PCC सड़क निर्माण में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया है। जिसमें बताया गया है कि निर्माण कार्य में घटिया क़्वालिटी कर सीमेंट का इस्तेमाल हुआ है।
2
जिसको लेकर दायर परिवाद पर 3 मई को सुनवाई होनी है। इस बाबत परिवादी शिकायतकर्ता शुभम कुमार ने बताया कि उक्त सुनवाई के दिन वह सक्षम प्राधिकार के समक्ष सड़क निर्माण में की गई लापरवाही व अनियमितता के साक्ष्य प्रस्तुत करेंगे।
Follow @BjBikash