बेनीपट्टी(मधुबनी)। रविवार को आयोजित मानव श्रृंखला के लिए अधिकारियों ने पंचायत दर पंचायत दौरा कर जनप्रतिनिधियों व आम अवाम के साथ मशाल जुलूस निकाली। एसडीएम मुकेश रंजन एसडीपीओ पुष्कर कुमार बीडीओ मनोज कुमार एसएचओ महेन्द्र कुमार सिंह सीओ प्रमोद कुमार सिंह सहित कई अधिकारी मानव श्रृंखला के सफलता के लिए पूरी ताकत झोंक दी। मकिया से शाहपुर व शिवनगर से बसैठ तक मशाल जुलूस निकाली गई। बसैठ चैक पर आम अवाम को संबोधित करते हुए एसडीएम श्री रंजन ने कहा कि बिहार की धरती हमेशा से मानवता का संदेश देते आ रही है। आगामी 19 जनवरी को एक बार फिर बिहार के आम अवाम से लेकर खास लोग, एक साथ हाथ में हाथ जोड़कर पूरे देश ही नहीं पूरे विश्व को पर्यावरण के रक्षा के लिए संदेश देने का काम करेंगे। श्री रंजन ने कहा कि जल जीवन हरियाली के बिना मानव का जिंदगी संभव नहीं है। आज लोगों को जलसंकट का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर पर मिथिला के क्षेत्र मे भी भारी जलसंकट का सामना करना पड़ा। जो मनुष्यों के लिए सबक है। वहीं एसडीपीओ ने आम अवाम को रविवार के सुबह ग्यारह बजे अपने घरों से निकल कर सड़क पर आने की अपील करते हुए कहा कि मानव श्रृंखला में हर व्यक्ति को अपना सहयोग देना चाहिए। वहीं जदयू के प्रखंड अध्यक्ष शशिभूषण सिंह के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार के सुबह बसैठ चैक पर मानव श्रृंखला का पूर्वाभ्यास किया। जिसमें विनोद शंकर झा कन्हैया चैधरी फिरन चैधरी आदि जेडीयू नेता थे। उधर बीजेपी के वरिष्ठ नेता रंधीर ठाकुर ने भी बनकट्टा चैक पर सैकड़ों लोगों के साथ मानव श्रृंखला का पूर्वाभ्यास कर लोगों से इस अभियान को सफल बनाने की अपील की।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post