बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के मेघवन पंचायत के वार्ड नंबर-15 में सेविका का चयन कर लिया गया है। सेविका बहाली को लेकर पंचायत में कथित तौर पर वर्चस्व की बात भी सामने आ रही थी। सोमवार को सीडीपीओ सुशीला कुमारी के देखरेख में ग्रामीण व पंचायत प्रतिनिधियों के समक्ष आम सभा का आयोजन किया गया। सभी उम्मीदवारों के कागजात की जांच कर सरकारी मापदंड पर खड़ा उतरने पर सीडीपीओ ने सेविका के पद पर मो आशिक हुसैन के पत्नी सबीहा प्रवीण को नियुक्ति प्रमाणपत्र प्रदान कर दिया। सीडीपीओ ने बताया कि पूरी प्रक्रिया किये जाने के बाद प्रमाणपत्र दिए गए है। उधर सेविका बहाली में किसी प्रकार का तनाव नहीं होने पर स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली। मौके पर एलएस अनिता प्रसाद, वर्तमान मुखियापति मो असद, पूर्व मुखिया परवेज आलम, अरमान अहमद, मो रहमत, मो वारिस सहित कई स्थानीय लोग मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post