बेनीपट्टी प्रखंड के कटैया गांव में बीते चार दिनों से बिजली का तार हवा में झूल रहा है. जिसके कारण ग्रामीण अनहोनी को लेकर आशंकित है. बिजली विभाग को जानकारी दिए जाने के बाद भी विभाग सुस्त पड़ा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार कटैया गांव के वार्ड संख्या 6 में सड़क किनारे लगी बिजली का पोल झुक गया है, जिसके कारण गांव में आपूर्ति होने वाली 440 वोल्ट का तार हवा में झूल रहा है.
1
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सड़क से काफी संख्या में ग्रामीणों का आवागमन होता है. स्कूली बच्चे भी इसी सड़क होकर आवागमन करते हैं ऐसे में दुर्घटना की आशंका प्रबल है. ग्रामीणों की शिकायत पर लाइन मैन द्वारा विभाग के जेई को स्थिति से अवगत कराया जा चुका है फिर भी पोल व तार को दुरुस्त करने को लेकर कोई पहल नहीं हो रही है.