मधुबनी में डीआरडीए के सभा कक्ष में गुरुवार को जिला परिषद की सामान्य बैठक की आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव ने की। बैठक शुभारंभ होते ही हंगामा होना शुरू हो गया। जिला परिषद सदस्यों की कुल 27 मांग थी। जिसमें जल योजना, विद्युत योजना, कृषि योजना, स्वास्थ्य योजना सहित कई मांगों को रखा गया, जो कि पिछले कई बैठक से मुद्दों पर जिला प्रशासन व अध्यक्ष की ओर से अमल नहीं किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र में विकास का कार्य पूर्ण रूप से अवरुद्ध है।

1

जिला परिषद सदस्य प्रियंका चौधरी झा ने जिला प्रशासन के आयोजित होने वाले उच्चैठ कालिदास महोत्सव में जिला परिषद के सदस्यों का सम्मान अनिवार्य करने की मांग रखी। साथ ही ग्रामीण कार्य विभाग के अधीन आने वाली हनुमान चौक से जरैल होते हुए सेरहा, धकजरी पंचायत के चंपा माई स्थान से कोशी पुल तक, धकजरी के ही बजरंग चौक से नवटोली तक, बेनीपट्टी से अंधरी होते हुए दामोदरपुर तक, बनकट्टा चौक से बलिया तक कुल पांच सडकें जो कि जर्जर हो चुकी है, उसके निर्माण को लेकर विभाग द्वारा अमल नहीं किये जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए जल्द से जल्द निर्माण की दिशा में पहले करने की मांग रखी। साथ ही प्रियंका चौधरी झा ने अपने क्षेत्र में अनुशंसित सड़क के बीच से बिजली के खंभे को स्थांतरित करने के आवेदन पर महीनों बाद भी बिजली विभाग द्वारा पहल नहीं किये जाने की शिकायत की।

2

आगे उन्होंने बेनीपट्टी मुख्यालय में पोस्ट ऑफिस के समीप जिला परिषद की जमीन जो कि पूर्व में मवेशी हाट था, उसके अतिक्रमण को खाली कराये जाने को लेकर सम्बंधित अधिकारीयों को आवेदन दिए जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं करने पर रोष जताया साथ ही जल्द से जल्द कार्रवाई करने सहित जीर्ण शीर्ण हालत में पड़े डाक बंगला व किसान भवन जो कि जिला परिषद की संपति हैं, उस पर ध्यान देते हुए जीर्णोधार के लिए विशेष फंड आवंटित किये जाने की मांग रखी।

जाम से निदान के लिए बनें बायपास सड़क

जिला परिषद सदस्य प्रियंका चौधरी झा ने जिला परिषद सदन में बेनीपट्टी में आये दिन जाम से बनने वाली विकट स्थिति से स्थयी निदान के लिए हनुमान चौक से सेरहा, कटैया होते हुए अनुमंडल तक विशेष बॉयपास सड़क निर्माण करवाने की बात कही। इस मौके पर उप विकास आयुक्त दीपेश कुमार जिला परिषद सदस्य शाहिदा बानो, रिजाउद्दीन, लक्ष्मी कुमारी, उमर अंसारी,मधु राय,संजय राम सहित सभी जिला परिषद सदस्य मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post