बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के बसैठ गांव के सुरेंद्र राम की पुत्री बबिता कुमारी बीपीएससी परीक्षा में सफल हुई है। बबिता को प्रखंड लेखा पदाधिकारी बनाया जाएगा। बबिता के सफलता पर बसैठ में उत्साह का वातावरण बना हुआ है। लोग बबिता को सम्मानित करने के लिए पहुँच रहे है।
1
इसी कड़ी में बसैठ पंचायत के सरपंच पति मो जिलानी, पंचायत समिति सदस्य सह जेडीयू नेता संतोष कुमार चौधरी सहित आधा दर्जन ग्रामीणों ने बबिता के घर पहुँच कर मिथिला के रीति रिवाज के अनुसार सम्मानित किया।
2
उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कहा कि, बबिता की सफलता एक मिसाल है। गांव, पंचायत और ब्लॉक के छात्रों में अब पढ़ने की ललक बढ़ेगी। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि, अगर आप को आगे बढ़ना है तो शिक्षा के अलावे कोई दूसरा रास्ता नहीं है। लोग आर्थिक दिक्कतों की वजह से बच्चों को नहीं पढ़ा पाते है, लेकिन, इस धारणा को बबिता के पिता सुरेंद्र राम ने तोड़ने का काम किया है। इस सफलता में बच्ची बबिता के लगनता के साथ साथ उसके माता पिता का त्याग भी है।
Follow @BjBikash