बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड में दो पंचायतों में पंचायत उपनिर्वाचन के लिये पंचायत प्रतिनिधियों के खाली पड़े दो पदों के लिये गुरुवार को मतदान होगा। शांतिपूर्ण और सुरक्षा व्यवस्था के बीच निष्पक्ष मतदान कराने की सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी की जा चुकी है।
1
बता दें कि पूर्व में संपन्न हुए पंचायत चुनाव के कुछ ही दिन पूर्व त्योथ पंचायत के एक सरपंच प्रत्याशी का आकस्मिक निधन हो जाने के कारण सरपंच का चुनाव स्थगित कर दिया गया था।
वहीं पाली पंचायत के वार्ड 8 के वार्ड सदस्य का चुनाव संपन्न होने के बाद उसका निधन हो गया था, जिससे उक्त पद रिक्त हो गया था। इस तरह त्योथ पंचायत के सभी 13 बूथ और पाली पंचायत के एक बूथ समेत कुल 14 बूथों पर मतदान कराया जायेगा।
2
इस बाबत प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बेनीपट्टी बीडीओ डॉ. रविरंजन ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिये 8 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, दो सेक्टर व 70 मतदान कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। इसके अलावे सभी बूथों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों के अलावे पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. खबर भेजे जाने तक मतदान कर्मियों के बीच इवीएम व मतदान सामग्रियों का वितरण किये जाने की प्रक्रिया की जा रही थी।
Follow @BjBikash