बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी नगर पंचायत के बाबा विश्वम्भरनाथ महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है। महोत्सव में मंदिर सेवा समिति कांवर यात्रा यज्ञ कमिटी के तत्वावधान में कई धार्मिक कार्यक्रम किया जाएगा। समिति के सदस्यों ने शनिवार को मंदिर परिसर के सुरक्षा के मद्देनजर चहारदीवारी निर्माण की आधारशिला रखी। 

1

चहारदीवारी निर्माण से पूर्व संस्थापक अध्यक्ष विश्वनाथ उपाध्याय के अगुवाई में पूजा पाठ कर निर्माण कार्य को शुरू कराया गया। समिति के सदस्यों ने बताया कि चहारदीवारी के बिना मंदिर परिसर असुरक्षित था। आवारा पशुओं की आवाजाही हो रही थी। ऐसे में समिति के सदस्यों ने सामूहिक रूप से आर्थिक सहयोग लेकर चहारदीवारी निर्माण कर रही है।

2

उधर, समिति के सदस्यों ने बताया कि आगामी 18 व 19 फरवरी को मंदिर में महाशिवरात्रि महोत्सव मनाया जाएगा। 18 फरवरी के शाम पांच बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी। संध्या 06 बजे से चारों पहर रुद्राभिषेक और महाकाल टीम के द्वारा जागरण किया जाएगा। इस दौरान समिति के भगवान नायक, मोहन गिरी, कमल झा, गंगा प्रसाद, लालबाबू साह, नंदलाल उपाध्याय, राजकुमार साह, दीपक महथा आदि थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here







ई-मेल टाइप कर डेली न्यूज़ अपडेट पाएं

BNN के साथ विज्ञापन के लिए Click Here

Previous Post Next Post