मधुबनी। मधुबनी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। अपराध की योजना बना रहे पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, चार कारतूस, सात मोबाइल और दो बाइक भी जब्त किया है। गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है। जिसको देखते हुए पुलिस की इस सफलता को बड़ी उपलब्धि के तौर पर माना जा रहा है।
1
शुक्रवार को मधुबनी एसपी सुशील कुमार ने कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि, भैरवस्थान थाना को गुप्त सूचना मिली, की कुछ अपराधी समिया के एक गैरेज में अपराध की योजना बना रहे है। सूचना मिलते ही एसडीपीओ झंझारपुर के अगुवाई में विशेष टीम गठित कर रेड करने को कहा गया। भैरवस्थान थाना के दरोगा हिमांशु कुमार दल-बल के साथ सूचित स्थल केलिए निकल पड़े। इसी बीच सूचना मिली की, सभी अपराधी को शिव कुमार झा अपने घर ले गया। वहीं, डकैती की योजना बनाई जा रही है।
2
एसपी ने बताया कि पुलिस जैसे ही वहां पहुँची, शिवकुमार झा व अपराधियों के बीच भगदड़ मच गई। पुलिस पदाधिकारियों ने बल के सहयोग से पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया। जिसमें गौड़ी शंकर यादव, सत्यनारायण पंजियार, राहुल कुमार यादव, शिवकुमार झा उर्फ बौकू झा और विजय कुमार को पकड़ा गया।
एसपी ने बताया कि इस संबंध में भैरवस्थान थाना में एक अलग कांड दर्ज किया गया है।
Follow @BjBikash