बेनीपट्टी मुख्यालय के श्री बालाजी हीरो एजेंसी को फिर से नई उपलब्धि हाथ लगी है जहां शनिवार को कोलकाता में हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में श्री बालाजी हीरो, बेनीपट्टी को सर्विस के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर अवार्ड से नवाजा गया। इस मौके पर एजेंसी के प्रबंधक सौरभ सिंघानिया भी मौजूद थे, जिन्हें हीरो मोटोकॉर्प के अधिकारीयों ने सम्मानित किया व अवार्ड दिया।
इस बाबत जानकारी देते हुए श्री बालाजी हीरो एजेंसी के प्रबंधक सौरभ सिंघानिया ने बताया कि यह सब हमारे ग्राहकों के प्यार व विश्वास के बदौलत हुआ है, पिछले वर्षों में हमारी लगातार कोशिस रही है कि हमारे एजेंसी से जुड़ने वाले ग्राहकों को बाइक सेल व सर्विस दोनों मामलों में बेहतर से बेहतर सुविधा दिया जाय, पिछले वर्ष भी श्री बालाजी हीरो, बेनीपट्टी को राजधानी पटना में हीरो मोटोकोर्प द्वारा राज्य में बेहतर बाइक सेल व सर्विस देने वाले शो-रूम के रूप में सम्मानित किया गया था।
![]() |
अवार्ड के साथ श्री बालाजी हीरो एजेंसी के प्रबंधक सौरभ सिंघानिया व उनकी टीम |
हमनें पुरे बिहार में बाइक बिक्री के मामले में टॉप 3 में स्थान बनाया था, श्री बालाजी हीरो ने पुरे बिहार के 363 हीरो शो-रूम के मुकाबले तीसरा स्थान प्राप्त किया था। वहीं अब इस साल के शुरुआत में ही एजेंसी के लिए बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है जहां सर्विस के मामले में एजेंसी को कोलकाता में हीरो मोटोकोर्प के तरफ से अवार्ड से नवाजा गया है। हमारी पूरी टीम के लिए यह गौरव की बात है, आने वाले दिनों में भी हमारा प्रयास रहेगा कि हमारे ग्राहक सेल्स से लेकर सर्विस तक हर मामले में श्री बालाजी हीरो एजेंसी से बेहतर अनुभव प्राप्त करें।
इस अवसर पर प्रबंधक सौरभ सिंघानियां ने एजेंसी में फिलहाल के ऑफर पर बात करते हुए बताया कि अभी खासकर फाइनेंस में ग्राहकों को जो सुविधा दी जा रही है, उससे ग्राहक काफी संतुष्ट हैं. यहां ग्राहक केवल आधार कार्ड पर फाइनेंस सुविधा लेते हैं. हमारे एजेंसी पर हीरो की सभी गाड़ियों पर फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध है. अगर कोई ग्राहक एजेंसी से संपर्क करना चाहते हैं तो वह 9122695077 या 7643835990 इन नम्बरों पर कॉल कर बात कर सकते हैं. अगर कोई ग्राहक अपनी हीरो गाड़ी की सर्विस या क्लेम करवाना चाहते हैं तो 9122160117 पर संपर्क करें. साथ ही किसी भी कंपनी की दो पहिया या चार पहिए वाहन की इंश्योरेंस करवाने के लिए 6207048681 पर संपर्क करें.
Follow @BjBikash