बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना परिसर में शनिवार को अंचलाधिकारी के उपस्थिति में थाना दिवस का आयोजन किया गया। जहां एक दर्जन मामलों की सुनवाई अधिकारियों के द्वारा किया गया। बेनीपट्टी के लड़ुगामा गांव के श्याम चन्द्र चौधरी ने आवेदन देकर फरीक ध्रुव चौधरी, आदर्श चौधरी, क्रांति कुमार पर दबंगई करने का आरोप लगाते हुए सड़क की भूमि को अतिक्रमण किए जाने का आरोप लगाया। जिस पर सीओ से मंतव्य लेकर एसएचओ ने धारा-144 के लिए आवेदन को अग्रसारित कर दिया। वहीं ठीकापट्टी की फुलिया देवी ने डोमनी देवी पर जमीन के सीमांकन के बाद भी विवाद करने की शिकायत की। सोहरौल के भोला यादव ने सौखी यादव पर जमीनी विवाद करने का आरोप लगाया। जहां अधिकारियों ने दोनों पक्षों के सहमती से मापी कराने का फैसला दिया। थाना दिवस पर मनपौर के अशोक ठाकुर ने भी जमीनी विवाद की शिकायत दी। बसैठ के हरेकृष्ण चौधरी ने लक्ष्मण झा, धीरज व विनोद झा पर जमीनी विवाद करने की बात कही। जहां दूसरा पक्ष के अनुपस्थित रहने पर अधिकारियों ने अगले थाना दिवस पर आने की बात कही। वहीं बेनीपट्टी के अब्दूल गफूर के मामले में भी दूसरा पक्ष हाजिर नहीं हुआ। जिसके कारण उक्त मामले की सुनवाई पूर्ण नहीं हो सकी।