बेनीपट्टी(मधुबनी)। सर्किंल पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार के अध्यक्षता में शनिवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने सभी एसएचओ को कहा कि बदलते मौसम में गृहभेदन की संभावना अधिक हो जाती है। इसलिए, गश्ती समय पर निकालना सुनिश्चित करें। थानाध्यक्ष स्वयं भी क्षेत्र का जायजा लेते रहे, हर चौक-चौराहों पर थोड़ी देर रुक कर स्थानीय चौकीदार व दफादार को टोक कर सुनिश्चित कराएं, कि वो गश्ती कर रहा है। ताकि, असमाजिक तत्व चोरी की घटना को अंजाम नहीं दे सके। बैठक में पुनि ने एसएचओ को रोजाना वाहन जांच किए जाने के साथ थाना में लंबित तमाम वारंट व कुर्की की कार्रवाई का तामिला कराएं। इसमें किसी भी तरह से चूक नहीं करे। शराबबंदी को शत प्रतिशत लागू करने के लिए टीम बना कर छापेमारी करें। किसी भी सूरत में बॉर्डर पर शराब की तस्करी न हो। इसके लिए एसएसबी से समनव्य स्थापित कर कार्रवाई करें। बैठक में पुलिस इंस्पेक्टर ने गत माह के प्रतिवेदित कांडों की गहन समीक्षा कर एसएचओ को सभी आईओ को जल्द से जल्द निष्पादन पर जोर देने के साथ समय पर केस डायरी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जमीनी मामलों के निष्पादन के लिए थाना दिवस पर मामले को सुलझाने का निर्देश दिया। बैठक में मधवापुर के एसएचओ गया सिंह, बिस्फी के संजय कुमार, अरेड़ एसएचओ राजकिशोर कुमार आदि एसएचओ मौजूद थे।