बेनीपट्टी(मधुबनी)। पूर्व विधान परिषद् सदस्य सह शिक्षाविद् डॉ नीलांबर चौधरी की जयंती समारोह रविवार को मनाई जाएगी। इसकी तैयारी डॉ एनसी कॉलेज परिसर में कर ली गई है। पूर्व विधान परिषद् सदस्य डॉ चौधरी की 87 वीं जयंती समारोह मनाई जाएगी। कॉलेज प्रबंधन की माने तो जयंती समारोह में बिहार सरकार के मंत्री अशोक कुमार चौधरी शिरकत करेंगे। वहीं एलएनएमयू के कुलपति डॉ सुरेन्द्र प्रताप सिंह कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर रहेंगे। प्रबंधन ने बताया कि जयंती समारोह में सुधांशु शेखर, रामनरेश पांडेय, सुमन महासेठ, रामाशीष यादव मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व एमएलसी डॉ दिलीप कुमार चौधरी करेंगे।