बेनीपट्टी(मधुबनी)। साहरघाट थाना के रैमा गांव में शनिवार की सुबह संदिग्ध स्थिति में एक अधेड़ व्यक्ति का शव नहर में मिला है। अधेड़ का शव मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई। मृतक की पहचान रैमा सेरहा टोल के रामा मंडल उर्फ रामसिया (60) के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार की रात की बताई जा रही है। शनिवार की सुबह लोगों ने शव को नहर में देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही साहरघाट के एसएचओ सुरेन्द्र पासवान व सर्किंल इंस्पेक्टर राजेश कुमार मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरु कर दिए। उधर, हत्या से नाराज ग्रामीण मुआवजे के लिए अड़ गए। जिसके कारण पुलिस को शव को कब्जे में करने के लिए काफी प्रयास करना पड़ा। ग्रामीण व परिजन के अनुसार इस सड़क के माध्यम से शराब की तस्करी होती है और मृतक घटना स्थल पर चाय की दुकान चलाता था। रात को भी इसी दुकान में सोता भी था। ग्रामीण व परिजन ने शराब कारोबारी के द्वारा मृतक की हत्या किए जाने का आरोप लगाया। वहीं उक्त जगह पर नियमित रूप से एक पुलिस कर्मी अथवा चौकीदार की प्रतिनियुक्ति किये जाने की मांग किया। मुआवजे की मांग को लेकर पुलिस व ग्रामीणों में वार्ता काफी देर तक चला। हालांकि बाद में बेनीपट्टी सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार, कांग्रेस नेता मो. शब्बीर व जिला पार्षद श्रवण कुमार यादव मौके पर पहुंचकर ग्रामीण व परिजन से वार्ता कर शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेजा गया। एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने कहा घटना की जांच की जा रही है। जांचोपरान्त विधि सम्मत करवाई की जायेगी। एसडीपीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का वाजिब कारणों का खुलासा हो सकेगा। उधर, वृद्ध की कथित हत्या से लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश देखा गया।