बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के परसौना के जरैल गांव के गुरुकुल मैदान में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुखिया अजय झा व कांग्रेसी नेता नलिनी रंजन उर्फ रुपण ने संयुक्त रुप से किया। उद्घाटन मैच कटैया बनाम टेकटायर के बीच खेला जा रहा है। टॉस कटैया की टीम जीत कर पहले बल्लेबाजी कर रही है। इससे पूर्व मुखिया ने टूर्नामेंट का उद्घाटन कर खिलाड़ियों व कमेटी के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में जीत-हार से अधिक महत्व खेल भावना का होता है। खेल भावना से आप दर्शकों का दिल जीत सकते है। इसलिए, अंपायर के किसी भी फैसला पर कोई विवाद न कर, फैसला का सम्मान करें। कोई समस्या हो तो कमेटी के सभी सदस्य तत्परता से जुटे रहते है। उनके पास अपनी समस्या रख सकते है। जिसे कमेटी के सदस्य आपस में मिलकर सुलझा लेंगे। वहीं कांग्रेस नेता नलिनी रंजन उर्फ रुपण ने कहा कि ये टूर्नामेंट हर वर्ष आयोजित होती है। कमेटी बाहर से आये सभी खिलाड़ियों को बेहतर खेल का जौहर दिखाने के लिए उत्साहवर्धन करते रहे। कमेटी के शंकर झा ने बताया कि जगदंबा क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित टूर्नामेंट में एक दर्जन टीम भाग ले रही है। टूर्नामेंट का सेमिफाईनल मैच 10 व 11 जनवरी को आयोजित होगा। वहीं फाईनल मैच मकर संक्राति के दिन 14 जनवरी को होगा। जिसमें विजेता टीम को 25 हजार रुपये व कप प्रदान किए जाएंगे। वहीं उपविजेता टीम को 15 हजार रुपये व उपविजेता कप प्रदान किए जाएंगे। हर मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को कप के साथ मैन ऑफ सीरीज में मोबाईल अथवा साईकिल प्रदान की जाएगी।