बेनीपट्टी (मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के कछड़ा गांव में गुरुवार को दो पक्षों के बीच पुराने जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई। मारपीट में दोनों पक्षों से कुल आठ लोग जख्मी हुए है। सभी जख्मियों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है। एक पक्ष से सुहैब साह, मुमताज साह, सलाउद्दीन साह, जुबैदा खातुन व जाकीर साह जख्मी हुए है तो वहीं दूसरे पक्ष से हीरा साह, मुन्ना साह व मोती साह जख्मी हो गये है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों के बीच कई माह पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा है। जिसको लेकर पूर्व में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गयी है। उधर मारपीट की सूचना मिलते ही बेनीपट्टी थाना के अवर निरीक्षक विरेन्द्र कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सुभाष मिश्रा दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर सभी जख्मियों को पीएचसी में भर्ती कराया। जहां इलाज किया जा रहा है। चिकित्सक ने बताया कि मारपीट में तेज हथियार का प्रयोग किया गया है। अक्सर जख्मियों के शरीर पर गहरा जख्म हुआ है। वहीं एक महिला का सिर फट गया है। उधर जख्मी सुहैब साह ने बताया कि दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-फरसा व तलवार से मारपीट किया है। इस संबंध में एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह ने बताया कि दोनों पक्षों का इलाज चल रहा है। फर्दब्यान आते ही प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post