बेनीपट्टी(मधुबनी)। बसैठ के पंडित दुखमोचन चौधरी पद्मा बहन एस राजा कॉलेज परिसर में रविवार को स्थानीय लोगों की बैठक हुई। जिसमें पश्चिमी पंचायत के युवा शामिल थे। बैठक में सर्वसम्मति से बसैठ को प्रखंड का दर्जा की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया। इंजीनियर विनोद शंकर झा ने बताया कि पश्चिमी भूभाग को विशेष विकास की आवश्यकता है। प्रखंड मुख्यालय की दूरी काफी होने से लोग छोटे कार्य के लिए भी प्रखंड जाने से कतराते है। जिससे लोगों को सरकारी योजनाओं की न तो सही से जानकारी हो पाती है, न ही उन्हें लाभ मिल पाता है। जबकि, बिहार सरकार का मुख्य एजेंडा विकास है। ऐसे में बसैठ को प्रखंड का दर्जा मिलता है तो इस क्षेत्र के करीब छह पंचायत का समुचित विकास संभव है। बैठक में बसैठ, बर्री, विशनपुर, शाहपुर, पाली, मेघवन, करहारा, त्रिमुहान के लोग शामिल थे। इस दौरान फिरन चौधरी, ब्रजकुमार चौधरी उर्फ राघव, कमल बैठा, सुमन कुमार, आलोक चौधरी, तफसीर आलम, अरशद, देवेन्द्र यादव, अनूप कुमार, इकबाल हसन, जीशान, तौसीफ मुस्तफा, समीर कुमार मोनू, पुनीत कुमार, अंकित कुमार, श्याम राम आदि लोग शामिल थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post