बेनीपट्टी(मधुबनी)। ग्रामीण कार्य विभाग के आदेश पर शनिवार की दोपहर हुई पाली-कमतौल पथ का मोटरेबुल जानलेवा साबित हो रही है। रविवार को दिन भर बाईक चालक गिरते रहे। हर कोई विभागीय अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश व्यक्त कर आगे बढ़़ते रहे। गौरतलब है कि मधुबनी-सीतामढ़ी पथ के पाली चौक से कमतौल जाने वाली पथ के अतिजर्जरता के कारण कई बार निर्माण की मांग को लेकर जिला पार्षद खुशबू कुमारी के द्वारा आन्दोलन किया गया। हाल में जिप सदस्य के द्वारा डीएम को सड़क के तत्काल मोटरेबुल कराने का आग्रह किया गया। वहीं शुक्रवार की देर संध्या ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता से विशेष रुप से भेंट कर तत्काल बारिश व संभावित बाढ़ को देखते हुए मोटरेबुल कराने का आग्रह किया। जिसके बाद कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर शनिवार की दोपहर संवेदक के द्वारा उक्त स्थल पर जेसीबी से असमतल को खुदाई कर सामान्य कर ईंट व मिट्टी डाल दी गई। जो पानी में जम जाने के कारण पूरे पथ पर कीचड़ ओर फैल गया। स्थिति इस कदर खराब हो गई कि कोई भी वाहन जान हथेली पर लेकर ही आवाजाही कर पा रहा है। स्थानीय लोगों की माने तो पानी निकासी कर मोटरेबुल करना चाहिए। वहीं लोगों ने बताया कि उक्त स्थल पर ईंट का छाई डालने के बाद ही पथ चलने योग्य हो पाएगा। उधर, जिला पार्षद खुशबू कुमारी ने बताया कि विभाग के कार्यपालक अभियंता को पूरी जानकारी देकर यथाशीघ्र समस्या का निदान कराया जाएगा।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post