बेनीपट्टी(मधुबनी)। शिक्षा के प्रति बिहार सरकार हमेशा सकारात्मक पहल करती है। हर पंचायत में उच्च शिक्षा के लिए कार्य करा रही है। शिक्षा में सुधार हेतु बिहार सरकार के प्रयास के कारण ही आज हर जगह छात्र व छात्राएं अपने प्रतिभा का प्रकटीकरण कर रहे है। उक्त बातें जेडीयू के एमएलसी डॉ दिलीप कुमार चौधरी ने सोमवार को बसैठ के सीता मुरलीधर उच्च विद्यालय के भवन निर्माण का शिलान्यास करते हुए कहा। शिलान्यास कर डॉ चौधरी ने संबेदक को तय समय पर भवन निर्माण कार्य को पूर्ण करने का निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं हो। सेवानिवृत शिक्षक रामकिशोर ठाकुर ने कहा कि आज सच में काफी खुशी का दिन है। बसैठ उच्च विद्यालय भवन के अभाव में धूमिल हो रहा था। जबकि शिक्षक व शिक्षिकांए परिपूर्ण है। उन्होंने इस प्रयास के लिए एमएलसी डॉ चौधरी व बिहार सरकार को साधुवाद दिया। गौरतलब है कि उक्त विद्यालय भवन का निर्माण बिहार शैक्षणिक आधारभूत संरचना के द्वारा एक करोड़ सनतावन लाख के प्राक्कलित राशि से तीन मंजिला स्कूल भवन का निर्माण होगा। जिसमें एक दर्जन कमरें होंगे। कम्प्यूटर कक्ष से लेकर स्टॉफ कक्ष का निर्माण होगा। संबेदक को उक्त राशि से निर्माण के साथ बिजली का कार्य भी कराना है। बता दे कि बसैठ उच्च विद्यालय को बिहार सरकार ने वर्ष-2012 में प्लस टू का दर्जा दिया था। स्कूल भवन के लिए करीब 49 लाख रुपये भी आवंटित किए गये। लेकिन प्रभार के पेंच व स्थानीय राजनीति के कारण उक्त समय भवन का निर्माण नहीं हो सका। राशि वापस हो गई। वहीं इस भवन के निर्माण के मांग को लेकर एमएसयू के द्वारा आन्दोलन व भिक्षाटन कर क्षतिग्रस्त भवनों की मरम्मत भी कराई थी। मौके पर उप प्रमुख अशोक कुमार चौधरी पूर्व उप प्रमुख सह बीजेपी नेता प्रमोद कुमार चौधरी प्रधानाध्यापक गजाला यास्मिन युवा नेता भास्कर चौधरी जेडीयू के पंचायत अध्यक्ष फिरन चौधरी आदि मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post