देश के प्रतिष्ठित इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी - IIT कानपुर के Ph.D प्रवेश परीक्षा में बेनीपट्टी प्रखंड की निगम कुमारी ने बड़ी सफलता हासिल की है. देश भर में IIT कानपुर से रसायन विभाग से Ph.D प्रवेश परीक्षा क तहत सिर्फ 85 छात्रों का चयन हुआ है, जिसमें निगम ने 51वां रैंक हासिल किया है. अब पीएचडी की पढ़ाई के दौरान संस्थान के तरफ से निगम को हर महीने 37 हज़ार रूपये की स्कॉलरशीप मिलेगी.  

1

निगम मूल रूप से मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड अंतर्गत सरिसब गांव की रहने वाली हैं जो कि ललित कुमार मिश्रा व मुन्नी मिश्रा की पुत्री हैं. अपनी पुत्री की इस सफलता को लेकर ख़ुशी व्यक्त करते हुए निगम के पिता ललित कुमार मिश्रा ने बताया कि निगम वर्तमान में सेंट्रल यूनिवर्सिटी, साउथ बिहार में केमिकल साइंस से मास्टर्स ऑफ़ साइंस की परीक्षा पूरी की है, जिसका परिणाम आना बाकी है. वहीं हालिया IIT कानपुर के पीएचडी प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट के बाद वह अगस्त में आईआईटी कानपुर जाएंगी, जहां वह अपनी पीएचडी की पढ़ाई पूरी करेगी.

2

निगम की यह सफलता कई मायने में ख़ास है, उसकी प्रारंभिक पढ़ाई गांव से हुई है. जहां उसनें बेनीपट्टी के प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा 424 अंक के साथ पास की हुई है वहीं बसैठ स्थित पीडीसीपी कॉलेज से उन्होंने इंटर साइंस की परीक्षा 417 अंक हासिल कर पास की थी. जबकि उच्चैठ स्थित केभीएस कॉलेज से बीएससी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई जिसके बाद पीजी की पढ़ाई के लिए प्रवेश परीक्षा के माध्यम से सेन्ट्रल युनिवर्सिटी साउथ बिहार, गया में प्रवेश पाने में सफल हुई थी. वहीं अब इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी - IIT कानपुर के Ph.D प्रवेश परीक्षा में उन्होंने सफलता हासिल कर परिवार के साथ क्षेत्र का नाम रौशन किया है.


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post