बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना के अंबेडकर चौक के निकट से बीती रात अज्ञात चोरों ने सड़क किनारे खड़े स्कोर्पियो की चोरी कर ली। स्कोर्पियो के चालक ने इस संबंध में बेनीपट्टी थाना में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। आवेदन के आलोक में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
1
मिली जानकारी के अनुसार सारण जिले के गौरा थाना क्षेत्र के मजबलिया गांव के मो. महिबुल हक अपने परिवार के साथ स्कोर्पियो से नेपाल के जनकपुर गया था। जहां से लौटते समय अंधेरा हो जाने के कारण बेनीपट्टी के अंबेडकर चौक पर एक रेस्ट हाउस में ठहर गया और गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर दिया।
2
सुबह जब रेस्ट हाउस से निकला तो उसकी गाड़ी गायब थी। जिसकी काफी खोजबीन की, जब गाड़ी नहीं मिला, तब एफआईआर के लिए थाना में आवेदन दिया। इस संबंध में एसएचओ सह पुलिस इंस्पेक्टर गौतम कुमार ने बताया कि, आवेदन के आलोक में जांच की जा रही है।
Follow @BjBikash